City Post Live
NEWS 24x7

कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश का अलर्ट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के बीकानेर से होते हुए झारखंड में रांची और पश्चिम बंगाल से होते हुए दक्षिण पूर्व से मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. एक चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास बना हुआ है जिससे बिहार में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में अगले 5 दिनों तक हल्की और तेज बारिश की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से के एक या दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है, हालांकि तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बिहार के भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की संभावना है. पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, बक्सर और भोजपुर में हल्की बारिश होगी.

 

बिहार के प्रमुख जिलों के तापमान पर नजर डालें तो शुक्रवार को सबसे अधिक सीतामढ़ी में 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके बाद मधुबनी में 37.2, बक्सर में 35.8, बेगूसराय में 36.3, नवादा और सुपौल में 35.5, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा में 35.4, पटना में 35, छपरा में 34.7, गया में 34.6, बांका में 34.2 और रोहतास में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.बिहार में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिससे गंगा, गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा और परमान समेत कई नदियां लाल निशान से ऊपर हैं. इन नदियों के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए. जल संसाधन विभाग ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.अभी उमस से लोग बेहाल हैं.मौसम विभाग के अनुसार बारिश से उमस अब राहत मिलेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.