बिहार में ठंड को लेकर जारी हुआ अलर्ट.
बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार, 15 शहरों में घने कोहरे का येलो अलर्ट हुआ जारी.
सिटी पोस्ट लाइव :नए साल की शुरुवात कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. पटना समेत प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव होने की वजह से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी है. राजधानी के न्यूनतम तापमान में बीते पांच दिनों में 5.3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. बिहार का कई जिले ऐसे हैं, जहां पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड गिर रही है. न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड के लिहाज से आने वाला 48 घंटा यानी आज और कल बेहद खास होने वाला है. अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड लोगों को सताने वाली है.
अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भाग के जिलों के अधिकतम तापमान में 2-3 °C की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के एक या दो स्थानों में घना कुहासा छाया हुआ है. इसके साथ ही राज्य के शेष जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है.
Comments are closed.