City Post Live
NEWS 24x7

आंधी-तूफान को लेकर  बिहार में अलर्ट जारी.

IMD ने जारी किया अलर्ट, 38 जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानिये किस जिले में ज्यादा होगा असर .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  आंधी-तूफान को लेकर  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार में सतही हवा की गति 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे एवं झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया है कि अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.  अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

 

आईएमडी के मुताबिक 17 जुलाई को पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. सुपौल अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.

 

राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर पू्र्व और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम बिहार में अधिकत तापमान में 32-34, उत्तर-मध्य बिहार में 32-34, उत्तर पूर्व बिहार में 32-34, दक्षिण-पश्चिम बिहार में 34-36, दक्षिण मध्य बिहार में 34-36 और दक्षिण पूर्व बिहार में 34-36 डिग्रीस सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.