जानिए, अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को कैसे निपटा दिया

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव चाहते थे कि जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना दौरे पर आएँ, तो यह बात समझकर यहां से जाएं कि बिहार में कांग्रेस को मज़बूत करना है, तो पप्पू यादव को कांग्रेस में लाकर उनके हाथों में ताकत देनी होगी, मगर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तो ठहरे राजनीति के माहिर खिलाड़ी। उन्होंने ऐसा खेल खेला कि पप्पू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात तक न हो सकी।

अखिलेश सिंह के समर्थकों की मानें, तो राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि पप्पू यादव की छवि अच्छी नहीं है। उनका कांग्रेस में आना कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा। उधर, पप्पू यादव के समर्थक लगातार कह रहे थे कि पप्पू यादव को बिहार में कांग्रेस की कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया जा सकता है। राहुल गांधी चाहते हैं कि पप्पू यादव बिहार में कांग्रेस का नेतृत्व करें और कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा करें।

हालांकि, अखिलेश सिंह ने इस पूरे दावे की एक तरह से हवा निकाल दी। सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव ने होटल मौर्या में कमरा तक बुक करा रखा था, ताकि राहुल गांधी के साथ कुछ देर उस कमरे में मीटिंग हो सके, पर कमरे में मीटिंग तो दूर राहुल गांधी और पप्पू यादव का आमना-सामना तक नहीं हो पाया। उधर, अखिलेश सिंह बिना किसी कार्यक्रम के राहुल गांधी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पहुँच गए और दोनों के बीच बहुत ही सकारात्मक माहौल में बात हुई। राहुल गांधी ने लालू की सेहत के बारे में पूछा, तो लालू ने राहुल गांधी को हरा चना खिलाया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन न कर राजद ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आरजेडी का समर्थन कर दिया है। वहीं, लालू यादव ने यह भी कह दिया था कि इंडिया अलायंस का समर्थन टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को करना चाहिए, इससे कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद की हालत दिखने लगी थी, लेकिन बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू और राहुल की मुलाकात करा यह संकेत दे ही दिया कि बिहार में कांग्रेस और राजद साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

ऐसी स्थिति में पप्पू यादव के लिए ज़्यादा जगह बचेगी नहीं, क्योंकि यह जगजाहिर है कि लालू परिवार पप्पू यादव को किनारा करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देता।

Share This Article