सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीपीएससी उम्मीदवारों के समर्थन में अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और उन्हें थप्पड़ मारे जाने का एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की घटना सही है, तो यह बहुत गलत है। यह सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र को चोट पहुंचाई गई है।”
अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार सरकार जो दमनकारी नीति बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ अपना रही है, वह गलत है। हम पूरी तरह से बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ हैं। उनकी मांग पूरी तरह से सही है। बीपीएससी उम्मीदवारों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हम उन सभी के साथ खड़े हैं जो उनके समर्थन में हैं।
अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ हो रहे अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो उम्मीदवार कल बिहार की व्यवस्था का संचालन करेंगे, उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। परीक्षा फिर से आयोजित होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि जो संघर्ष बीपीएससी उम्मीदवार और राजनीतिक दल लड़ रहे हैं, वह पूरी तरह से उनका समर्थन करते हैं।
उन्होंने बिहार सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि जो सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, वही अब बेटियों पर लाठियां चला रही है।