अग्निवीरों के हक में सरकार का बड़ा फैसला

Deepak Sharma

पटना: अग्नीवीरों के हक में बिहार सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। राज्य सरकार अब अग्निवीरों की सेना में सेवा खत्म होने के बाद पुलिस में बहाली करने को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। इसके साथ-साथ जो अभ्यर्थी पुलिस में बहाली से चूक जाएंगे, उन्हें राज्य सरकार होमगार्ड में बहाल करेगी।

राज्य सरकार अग्निवीरों को अब बिहार में नौकरी देगी। जो अग्निवीर सेवा के 4 साल पूरे कर वापस आएंगे, उनको अब नौकरी देने का एक बड़ा प्लान राज्य सरकार ने बनाया है। इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है। जल्दी ही पूरे मामले को कैबिनेट में लाया जाएगा और कैबिनेट पूरे मामले पर मोहर लगाएगी।

बता दें कि अग्निवीरों की बहाली को लेकर पूरे बिहार में जबर्दस्त आंदोलन हुआ था। सेना में बहाली की तैयारी में जुटे युवाओं ने अग्निवीरों के तौर पर बहाल किए जाने को लेकर रोष जताया था। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को संतुष्ट करना चाहती है।

Share This Article