सिटी पोस्ट लाइव
पटना/गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के जिला व्यवहार न्यायालय में वकीलों ने एक बैठक की। बैठक में पत्नी की वजह से परेशान अतुल सुभाष के सुसाइड करने के मामले पर चिंता जताई गई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ता विमलेंदु कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला आयोग है, उसी प्रकार पुरुषों की समस्याओं को सुनने के लिए पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक स्वर में न्यायालय द्वारा महिलाओं के दिए गए आवेदन के आधार पर एकतरफ़ा पुरुषों पर कारवाई किए जाने का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ता देवेंद्र पांडे ने कहा कि समस्तीपुर जिले के अतुल सुभाष का सुसाइड एक तरह से प्रशासन एवं न्यायालय की विफलता ही मानी जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिलाएं कई बार झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा देती हैं और इन आरोपों से पुरुष प्रताड़ित हो रहे हैं और तंग आकर आत्महत्या तक करने को विवश हो जा रहे हैं। इससे मुक्ति के लिए सरकार को चाहिए कि समय रहते एक पुरुष आयोग का गठन करे, ताकि महिलाओं की ओर से लगाए गए आरोपों की पुरुष आयोग जांच करे। इससे बेकसूर पुरुषों का बचाव हो सकेगा।