एडीएम लॉ एंड आर्डर ने सुनी जनता की समस्याएं

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया। जनता दरबार में रैयती खतियान जमीन को गैराबद की सूची से हटाने से संबंधित, आर्म लाइसेंस, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित, म्युटेशन, जमीन की रजिस्ट्री, जमीन मापी से संबंधित मामले, अवैध खनन, प्रदूषण से संबंधित मामले, वंशावली निर्गत करने से संबंधित, पारिवारिक मामले, स्वास्थ्य संबंधित मामले, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित मामले, जमीन से जुड़े मामले सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Share This Article