सिटी पोस्ट लाइव
रोहतास: रोहतास जिले के सासाराम में आज आम आदमी पार्टी ने एक सख्त विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनका प्रतीकात्मक अर्थी निकालकर सासाराम की सड़कों पर मार्च किया। सड़कों पर गुस्से से भरे हुए कार्यकर्ता विरोध के स्वर में ‘अमित शाह माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए जीटी रोड से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंचे।
राजकमल, बिहार प्रदेश आम आदमी पार्टी के सचिव के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गृह मंत्री ने हाल ही में सदन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे दलित समुदाय के साथ-साथ पूरे देश की जनता का अपमान हुआ है। इस घिनौनी टिप्पणी को लेकर पार्टी ने अपने गुस्से को सड़कों पर व्यक्त किया।
राजकमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे प्यारे नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान असहनीय है। अमित शाह को अपनी गलती मानते हुए न केवल इस्तीफा देना चाहिए, बल्कि देशवासियों से माफी भी मांगनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे और हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक पर जब पुतला दहन किया गया, तो माहौल और भी गर्म हो गया। कार्यकर्ताओं का जोश और गुस्सा साफ दिख रहा था। यह विरोध किसी मामूली मुद्दे का नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा हुआ था। हर कदम पर प्रदर्शनकारियों के चेहरों पर गुस्से का साया था, और वे नारे लगा रहे थे, “अमित शाह माफी मांगो।”