आठ हजार पारा शिक्षकों का यूएएन नंबर नहीं बना, नवंबर का मानदेय अटका

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
झारखंड में करीब आठ हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) का यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) अभी तक नहीं बन सका है, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। इस कारण नवंबर महीने के मानदेय का भुगतान इन शिक्षकों को नहीं किया जा सका। वहीं, जिन 45 हजार पारा शिक्षकों का यूएएन नंबर बन चुका है, उन्हें उनका मानदेय मिल चुका है और उनके ईपीएफ की कटौती भी की जा चुकी है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे शीघ्र यूएएन नंबर जेनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा करें। यदि किसी शिक्षक का वअठनंबर अभी तक नहीं बना है, तो इस सप्ताह उन्हें बिना ईपीएफ कटौती के नवंबर महीने का मानदेय दिया जाएगा।

रांची जिला शिक्षा अधीक्षक, बादल राज, ने जिले के सभी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एक समीक्षा बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया कि वे जनवरी में होने वाली आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी करें, इसके साथ ही प्रोन्नति और स्पीक रांची कार्यक्रम को भी प्राथमिकता से पूरा करें। इसके अतिरिक्त, नगड़ी के सेम्बो स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में सोमवार को 14वां रोजगार मेला आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, जैसे सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आरपीएफ, एसएसबी, डाक विभाग, डीएफएस, सीपीडब्ल्यूडी और असम राइफल्स से 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।

Share This Article