City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 19 शहरों को चमकाने के लिए मिले 796 करोड़ रुपए .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सभी शहरी निकायों में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार ने 796 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसे पहली किस्त की राशि के तौर पर जारी किया गया है.इसमें 19 नगर निगमों के लिए 307 करोड़ 21 लाख रुपये, 153 नगर पंचायतों के लिए 196 करोड़ 98 लाख जबकि 88 नगर परिषदों के लिए 291 करोड़ 85 लाख रुपये दिए गए हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. पटना नगर निगम को सर्वाधिक 75 करोड़ 99 लाख 17 हजार रुपये मिले हैं.

गया के लिए 21.42 करोड़, भागलपुर के लिए 18.02 करोड़, बिहार शरीफ के लिए 16.77 करोड़, मुजफ्फरपुर के लिए 16.44 करोड़, दरभंगा के लिए 13.33 करोड़, पूर्णिया के लिए 13.11 करोड़ और सासाराम नगर निगम के लिए 12.67 करोड़ रुपये जारी किया गया है.यह राशि सभी नगर निकायों को ऑनलाइन माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. विभाग ने इस बात की खासतौर से हिदायत जारी की है कि राशि की निकासी किसी भी हालत एसी बिल के माध्यम से नहीं की जाएगी. इनके खर्च का उपयोगिता प्रमाण-पत्र 18 महीने के अंदर महालेखाकार कार्यालय को मुहैया कराना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.