सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “दिल्ली का 70% इलाका झुग्गी-झोपड़ी में तब्दील हो चुका है। बिहार के गांव दिल्ली से कहीं बेहतर हैं। पानी तक पीने लायक नहीं है और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। खासकर पूर्वांचल के 40% वोट आम आदमी पार्टी से नाराज थे, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल की सरकार गई। जनता चाहती थी कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बने, ताकि विकास को रफ्तार मिले।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है” पर संजय झा ने समर्थन जताते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा है। जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आए हैं, बिहार में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है। बिहार में लोकसभा और उपचुनाव के नतीजे इसका प्रमाण हैं। केंद्र सरकार ने भी बजट में बिहार को विशेष तवज्जो दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा दर्शाती है कि एनडीए बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है।”
तेजस्वी यादव के बयान “बिहार में कुछ नहीं हो सकता” पर संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा, “तेजस्वी 20 साल से बिहार को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक समझ नहीं पाए। लोकसभा चुनाव हो या उपचुनाव, बिहार की जनता ने हमेशा एनडीए का साथ दिया। एनडीए ने वो सीटें भी जीती हैं, जहां 35 साल से जीत नहीं मिली थी। बिहार की जनता सब जानती है, उसे गुमराह नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के बयान कि “कांग्रेस परजीवी बन चुकी है और अपने सहयोगियों के वोट बैंक पर सेंधमारी करती है।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है। नीतीश कुमार ने समय रहते सही फैसला लिया था। अब देख लीजिए, जो दल एक-दूसरे को गले लगाते थे, वही अब एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और आमने-सामने लड़ रहे हैं। कांग्रेस अब पूरी तरह कमजोर हो चुकी है, उसमें कोई दम नहीं बचा है।”