22 केंद्रों पर हुआ बीपीएससी रीएग्ज़ाम, 5898 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 25-30 के बीच रिज़ल्ट

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बयान जारी कर बताया है कि 25-30 जनवरी तक पीटी परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा और अप्रैल में मुख्य परीक्षा करा दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आज 22 केंद्रों पर रीएग्ज़ाम कराया गया।

उन्होंने बताया कि इन 22 केंद्रों पर 5898 अभ्यर्थियों ने आज परीक्षा दी है जो कि पिछली बार बापू परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से 700 ज़्यादा है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से कराई गई। उन्होंने बताया कि पिछली बार 5200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराई गई है।

बता दें कि पिछली बार बापू परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इसकी वजह से कई परीक्षार्थियों को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था। हंगामे के दौरान पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी मार दिया था। इसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ।

हंगामे को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी थी और इसे आज फिर से 22 परीक्षा केंद्रों पर कराया गया, जिसमें 5898 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखी। लगभग 8000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था।

Share This Article