सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने दिनांक 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई में संविदा के आधार पर चयनित आंकड़ा विश्लेषक, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीसीपीयू), सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (जेजेबी), आउटरेज वर्कर (डीसीपीयू) आदि पद पर 05 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनके बेहतर काम की अपील की ताकि बोकारो जिला अग्रणी जिलों में समकक्ष पहुंच सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने सभी युवक एवं युवतियां को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिले इन 05 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र आंकड़ा विश्लेषक के पदनाम पर वरुण कुमार, पिता विदेशी रजवार, पता सेक्टर 8 बोकारो स्टील सिटी का निवासी है। सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल रवानी, पिता धनेश्वर रवानी, सेक्टर 9 डी, बोकारो स्टील सिटी के निवासी हैं। सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर बेला कुमारी, पति रामेश्वर महतो, पता स्वांग, गोमिया के निवासी हैं। आउटरीच वर्कर कालीचरण महतो, पिता वरुण महतो, पता चंदनक्यारी निवासी है। आउट रिच वर्कर पदनाम के रूप में चंदन कुमार दास, पिता गौरी नाथ दास, पता चास, बोकारो के निवासी है। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा सहित अन्य उपस्थित थे।