Bihar Matric Exam: देखकर हंसती हैं लड़कियां, जानिए वजह
सिटी पोस्ट लाइव : स्कूल में अक्सर छात्र छात्राओं पर फब्तियां कसते नजर आते हैं.छात्र मजा लेते हैं और लड़कियाँ शर्म से पानी पानी होती रहती हैं.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि छात्राओं की तुलना में छात्रों की संख्या जयादा होती है.लेकिन आपने कभी ये सोंचा है कि हजारों छात्रों के बीच एक अकेला छात्र फंस जाए तो क्या होगा. बिहार में मैट्रिक परीक्षा जारी है. गया जिले एक परीक्षा केंद्र पर एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है.यहाँ पर 5 हजार छात्राओं के बीच एक लड़का भी परीक्षा दे रहा है. परीक्षार्थी का नाम रॉकी है. रॉकी ने बताया कि उसे लड़कियों के बीच परीक्षा देने में असहजता हो रही है, लेकिन अपनी साल बचाने के लिए वो छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा दे रहा है.
गया के शेरघाटी में एसएमजीएस कॉलेज को छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 5 हजार छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. इसी केंद्र पर आमस प्रखंड के रहने वाले रॉकी कुमार को भी परीक्षा देने के लिए भेजा गया, क्योंकि उनके एडमिट कार्ड में गलती से उनका जेंडर ‘फीमेल’ अंकित हो गया था. रॉकी कुमार ने राजकीय हाई स्कूल, आमस से मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था. बिहार शिक्षा समिति द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में उनका नाम सही था, लेकिन जेंडर ‘फीमेल’ दर्ज हो गया. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी त्रुटियां हो जाती हैं और इसे बाद में सुधारा जा सकता है.
छात्रों का परीक्षा केंद्र गया शहर में रखा गया था, जबकि छात्राओं का केंद्र शेरघाटी में था. लेकिन एडमिट कार्ड में हुई गलती के चलते रॉकी को छात्राओं के साथ परीक्षा देने के लिए भेजा गया.रॉकी कुमार का कहना है कि वह 5 हजार छात्राओं के बीच परीक्षा देते समय असहज महसूस कर रहे हैं, सेंटर पर एंट्री करते समय उसे देखकर लड़कियां भी हंसने लगती हैं, लेकिन उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्होंने जो आवेदन भरा था, उसमें कोई गलती नहीं थी. हालांकि, इतनी जल्दी एडमिट कार्ड में सुधार संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने परीक्षा देने का फैसला किया.
एसएमजीएस कॉलेज, शेरघाटी के प्रिंसिपल प्रो. एहसान अली ने बताया कि उनके केंद्र पर करीब 5 हजार छात्राएं परीक्षा दे रही हैं, जिनमें एक छात्र भी शामिल है. उन्होंने बताया कि तकनीकी त्रुटि के कारण रॉकी को इस केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. रॉकी कुमार का रोल कोड 81099 और राॅल नंबर 2540004 है.जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि बिहार शिक्षा समिति को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड में सुधार किया जाएगा.