सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को स्कूल खुलने के बाद शिक्षा रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में मौजूद चार लाख 97 हजार 572 शिक्षकों का अटेंडेंस शून्य हो गया. शिक्षकों ने बताया कि इंटरनेट रहने के बावजूद भी ऐप खोलने की समस्या बरकरार है और सॉफ्टवेयर इतना स्लो है कि अटेंडेंस बनाने में लगातार परेशानी होती है. सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं से बिहार के शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल में रहने के बाद भी अटेंडेंस नहीं बनने के डर से शिक्षक दिनभर परेशान रहे. एसएमएस शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित रही.27 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के 14,148 शिक्षकों का अटेंडेंस बनाने के बावजूद भी नहीं बना.दूसरी ओर, ई-शिक्षा पोर्टल से जुड़ी समस्या मंगलवार को भी नगर निगम, सन्हौला, जगदीशपुर नवगछिया के कई इलाकों के स्कूलों में देखने को मिली.एक प्रधानाध्यापक ने बताया कि सब कुछ होने के बावजूद अटेंडेंस अपलोड नहीं हो रहा था, करीब आधे घंटे तक ऐसी स्थिति रही. हमारे स्कूल के 15 से अधिक शिक्षकों का अटेंडेंस नहीं बना.
विभाग के तकनीकी सूत्रों की मानें तो ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर क्षमता से अधिक डाटा लगातार अपलोड होने की वजह से यह क्रैश हो रहा है. सोमवार को भी इसकी स्थिति बहुत ही खराब थी.सूत्रों ने बताया कि मंगलवार के भी राज्य के कई इलाकों में अटेंडेंस बनाने को लेकर परेशानी हुई है. ई-शिक्षा कोष के 27 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य भर के 75,759 स्कूलों में मौजूद 5,44,254 शिक्षकों में से 4,97,572 शिक्षकों का अटेंडेंस शून्य था, जबकि 46,682 शिक्षक छुट्टी पर थे. सॉफ्टवेयर स्लो है कि अटेंडेंस बनाने में लगातार परेशानी होती है.