सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा संचालित सुपर 50 निशुल्क कोचिंग के प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों ने JEE Mains 2025 में शानदार प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। BSEB अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इसको लेकर खुशी जाहिर करते हुए रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2023 में शुरू किए गए इस पहले बैच के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। बिहार बोर्ड के इस प्रथम बैच के 39 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं 23 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टॉप स्कोरर में यशराज को 99.2%, सन्नी को 99.18%, आशीष कुमार को 99.10% और सचिन को 99% अंक प्राप्त हुए है। इन विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि बिहार की प्रतिभा को संसाधनों की नहीं, बल्कि सही अवसरों की जरूरत है।
बिहार के अधिकतर विद्यार्थी हिंदी माध्यम से पढ़ाई करते हैं, जिससे अंग्रेजी भाषा उनके लिए एक चुनौती बनी रहती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सुपर 50 कोचिंग में देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे इन छात्रों ने अंग्रेजी की कठिनाइयों को पार करते हुए सफलता पाई। जो छात्र अभी दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए BSEB Super 50 में आवेदन करने का शानदार मौका है। 22 फरवरी से 12 मार्च तक इच्छुक छात्र निशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही स्थानीय निकाय साक्षमता परीक्षा-3 के लिए भी आवेदन तिथि की घोषणा कर दी गई है। बता दें 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं परीक्षा कक्षा 1 से 12 तक के 61 विषयों के लिए आयोजित होगी। बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। BSEB Super 50 के इस शानदार परिणाम ने सिद्ध कर दिया कि बिहार के छात्रों को अगर सही मंच मिले, तो वे देशभर में अपनी पहचान बना सकते हैं। यह केवल रिजल्ट की जीत नहीं, बल्कि हर उस छात्र के सपने की जीत है, जिसने कभी IIT में जाने की कल्पना की थी!