सिटी पोस्ट लाइव
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर मऊ जिले के डीसीएस खंडेलवाल पीजी कॉलेज में तीन महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता
पहली प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन थी। इसका विषय था “अटल जी और सुशासन,” जिसमें प्रतिभागियों को 1000 शब्दों की सीमा में अपने विचार प्रस्तुत करने थे। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों से 68 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 25 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹5000, ₹3000 और ₹2000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
भाषण प्रतियोगिता
दूसरी प्रतियोगिता स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता थी। इसका विषय भी “अटल जी और सुशासन” रखा गया। इस प्रतियोगिता में मऊ जिले के विभिन्न कॉलेजों से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
- प्रथम स्थान: अभिषेक कुमार भारती (डीसीएस के पीजी कॉलेज, बीए पंचम सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान: तबस्सुम परवीन (सर्वोदय पीजी कॉलेज, घोसी, बीए पंचम सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: आकाश कुमार (मर्यादा पुरुषोत्तम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतनपुरा, बीए पंचम सेमेस्टर)।
निर्णायक मंडल में डॉ. रामनिवास राय, डॉ. रमेश कुमार, और डॉ. अवनींद्र पांडेय शामिल थे। विजेताओं को क्रमशः ₹10,000, ₹5000 और ₹2500 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
काव्य पाठ प्रतियोगिता
तीसरी प्रतियोगिता काव्य पाठ की थी, जिसका विषय “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी कविताएं” रखा गया।
- प्रथम स्थान: आलोक कुमार (बीए तृतीय सेमेस्टर, सर्वोदय पीजी कॉलेज, घोसी)
- द्वितीय स्थान: अदिति सिंह (बीए पंचम सेमेस्टर, डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ)
- तृतीय स्थान: सौम्या (बीए तृतीय सेमेस्टर, डीसीएसके पीजी कॉलेज)।
निर्णायक मंडल में माननीय कवि कमलेश राय, डॉ. दयाशंकर तिवारी, और प्रो. कंचन राय शामिल थे।
पुरस्कार वितरण
सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन, 25 दिसंबर 2024, को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. रामनिवास राय ने भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया, जबकि कवि कमलेश राय ने अपनी प्रसिद्ध भोजपुरी कविता प्रस्तुत कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। यह आयोजन अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्र प्रकाश राय के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएस खंडेलवाल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शर्वेश पांडे ने की, और संचालन डॉ. सूर्यभूषण द्विवेदी ने किया।