सिटी पोस्ट लाइव : अभी पटना से बेगुसराय की तरफ जाने के लिए फोरलेन पटना से बख्तियारपुर के बीच ही उपलब्ध है.लेकिन अब अगले महीने से बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बनकर तैयार हो गया है. एनएच–31 का निर्माण करीब 837 करोड़ की लागत से जून 2017 में शुरू हुआ था. यह सड़क पटना जिले के बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक और मोकामा प्रखंड से होकर गुजरेगी.इस सड़क के चालू हो जाने से बख्तियारपुर से मोकामा तक जाना बहुत आसान हो जाएगा.आधे से एक घंटे कम समय लगेगा.
इस फोरलेन पर बाढ़ और मोकामा के बीच अभी लोग मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. लेकिन, दिसंबर में जब बख्तियारपुर और बाढ़ के बीच के स्ट्रेच का निर्माण पूरा हो जाएगा, तो मोकामा में भी टोल टैक्स लगेगा. मोकामा में टोल प्लाजा का निर्माण हो रहा है जो पूरी सड़क बनने के बाद चालू किया जाएगा. अभी पटना के दीदारगंज में टोल प्लाजा है, जहां से गाड़ियां फोरलेन पर प्रवेश करती हैं और लोग फोरलेन पर लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. इसके बाद बख्तियारपुर से मोकामा पर पुरानी टू लेन सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है.मोकामा से बाढ़ तक तकरीबन 28 किमी फोरलेन का निर्माण कार्य 98 फीसदी पूरा हो गया है. केवल बिहारी बिगहा के पास दो जगहों पर बनी पुलिया के एप्रोच रोड और टोल प्लाजा का निर्माण बाकी है.
Comments are closed.