दरभंगा में 2722 शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

दरभंगा। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्यभर में 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इसी क्रम में दरभंगा जिले में भी 2722 नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर प्रदान किए गए। इनमें प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के 764 शिक्षक, उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के 792 शिक्षक, माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 10) के 768 शिक्षक और उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 11 से 12) के 218 शिक्षक शामिल हैं। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा, जिलाधिकारी राजीव रौशन और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर सौंपे। इस मौके पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार का आभार व्यक्त किया, वहीं सांसद ने भी राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए सभी नवचयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

Share This Article