स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की मनायी गयी 222वीं जयंती

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत ग्राम कोह में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की 222 वीं जयंती समारोह दिवस सोमवार को मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के आदरणीय योगेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही मंत्री यगेंद्र प्रसाद एवं मंच में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाअर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की माटी वीरों की माटी है। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद जीतराम बेदिया ने 1857 के सिपाही विद्रोह के दौर में रांची हजारीबाग जिला के चुटूपालू पहाड़ी क्षेत्रों में अंग्रेजों के खिलाफ खटगां गांव के टिकैत उमराव सिंह, शेख भिखारी और गगारी गांव के जीतराम बेदिया ने विद्रोह छेड़ रखा था। महान स्वतंत्रता सेनानी शाहिद जीतराम बेदिया ने अपने नेतृत्व में अत्याचारी अंग्रेजों और सूदखोर महाजनों के अंतहीन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई थी।

उन्होंने समाज के हर वर्ग को एकजुट कर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी। उनके संघर्ष बलिदान और विचारों को हम आत्मासात करने की आवश्यकता है। झारखंड के क्रांतिकारियों की वीर गाथा को जन-जन तक पहुंचने की जिम्मेदारी हमारी है। इसी मौके पर बेदिया समिति के सदस्यों ने माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी को एक मांग पत्र देते हुए स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।

इस मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, जिला एवं प्रखंड बेदिया समिति के गंगाधर बेदिया, अमृत बेदिया, उमेश कुमार बेदिया, शिवानंद बेदिया, भवानी बेदिया सहित बेदिया समाज एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article