बिहार में बारिश-वज्रपात की संभावना, पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभीतक बिहार में कडाके की ठंड नहीं पड़ी है.दिन में तेज धुप की वजह से गर्मी का तो रात में ठंड का अहसाश हो रहा है.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार  राजधानी पटना समेत प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बिहार के कई जिलों में बारिश से अचानक ठंड में बढ़ोतरी होगी. बीते 24 घंटों में पटना सहित 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.राजधानी पटना समेत प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण न्यूनतम तापमान दिसंबर में अपने सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है.

6 दिनों के दौरान राजधानी के न्यूनतम में लगभग दो डिग्री व बक्सर के न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. गया के न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है.पटना सहित जिलों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा, वज्रपात की संभावना है. 29 दिसंबर के बाद पछुआ के कारण न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है.  

Share This Article