सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. अब तक 20 बार जान से मारने की धमकी देकर पप्पू यादव की नींद उड़ा देनेवाला न तो अपराधी और ना ही उसका विश्नोई गैंग से कोई रिश्ता है.वह तो पप्पू यादव से फिरकी ले रहा था.भोजपुर से गिरफ्तार आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला रामबाबू यादव है.आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस इसे अपने साथ ले गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रामबाबू राय के पिता का नाम ईश्वर राय है.युवक पहले पढ़ाई करता था. पप्पू यादव को धमकी देने के पीछे उसका मकसद केवल फिरकी लेना था. पप्पू यादव को पिछले कई दिनों से वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. आरोपी ने वीडिया मैसेज भेज कर कहा था कि बिश्नोई गैंग टीम 5 से 6 दिन में पप्पू यादव का कत्ल करने जा रही है. आरोपियों ने फोन कर कहा था कि पप्पू यादव लॉरेन्स बिश्नोई से माफी मांग ले नहीं तो उनको मारने के लिए हमलोग पटना पहुंच गए हैं, 5 से 6 दिन में निपटा देंगे.
इसके पहले आरोपी ने पप्पू यादव को 24 घंटे के अंदर खत्म करने की धमकी दी थी. आरोपी ने फोन कर कहा था कि 24 दिसंबर पप्पू यादव के जीवन की आखिरी दिन होगा. सांसद पप्पू यादव लगातार मिल रही धमकी से परेशां थे.वो पुलिस और सरकार पर अपनी सुरक्षा की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं.पप्पू यादव के दोस्त इतने चिंतित थे कि उनके लिए 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ राकेटप्रूफ गाडी तक भेंज दी.