2025 के इलेक्शन में मैदान में दिखेगें खान सर, मिल गया है अब फाइनल जबाब..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मशहूर  शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने को लेकर उनके राजनीति में आने के  कयास लगाए जा रहे हैं.लेकिन अब खुद  खान सर ने चुनाव लड़ने की संभावना से साफ़ इनकार कर दिया है.उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास समय नहीं है. उन्होंने कहा है कि वह इस सवाल से थक गए हैं और अब यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि वह चुनाव में नहीं उतरेंगे.

खान सर ने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, मैं इसे क्लियर कर देना चाहता हूं. साल 2024 में भी मुझसे बार बार यह पूछा जा रहा था. तब भी मना कर रहा था. मुझे पढ़ाने से फुर्सत नहीं है. अब यह लगता है कि बिहार में 2025 का चुनाव जल्द ही खत्म हो, मैं चुनाव को लेकर जवाब देते-देते थक गया हूं.दरअसल,  सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार तब गर्म हो गया, जब खान सर हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए थे. यह मुलाकात पटना के सीएम हाउस में हुई थी, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेंगे.लेकिन भी उन्होंने ये बता दिया था कि  छात्रों की समस्या और किसी परीक्षा को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे.

TAGGED:
Share This Article