सिटी पोस्ट लाइव : 2025 बिहार के लिए चुनावी साल है. बिहार सरकार चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी बजट पेश करनेवाली है.सूत्रों के अनुसार अगला बजट (2025-26) में करीब 6 लाख सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाएगा. सिपाही और टीचरों की की बड़ी संख्या में बहाली होगी.सरकार का दावा है कि चुनाव से पहले 3 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. बाकी की 3 लाख नौकरियां सरकार बनने के बाद दी जाएगी.
बिहार विधानमंडल का बजट 19 फरवरी को पेश हो सकता है. इस बार राज्य का बजट करीब 3.06 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है.सबसे अधिक शिक्षा विभाग को बजट की 8.3 फीसदी राशि यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपए मिल सकता है. इसके बाद सरकार का जोर रूलर डेवलपमेंट और ग्रामीण विकास विभाग पर है.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘TRE- 4 में 80 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. इन पदों में TRE-3 में खाली रह गए 21,397 पदों को भी शामिल किया जाएगा.शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को रिक्त पदों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद TRE-4 की वैकेंसी निकाली जाएगी.बिहार के 75 हजार स्कूलों में 7 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है. अभी 5.50 लाख शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं.
बिहार का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होगा. सदन के पहले दिन डिप्टी CM सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे.इसी दिन तीसरे अनुपूरक बजट 2024-25 को पेश करेंगे. स्कीम एक्सपेंडिचर फंड में 1 लाख करोड़ रुपए और एस्टेब्लिशमेंट एंड कमिटमेंट एक्सपेंडिचर फंड में पौने दो लाख करोड़ रुपए का बजट हो सकता है.बजट 2025-26 में सैलरी, पेंशन आदि मद में लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.