सिटी पोस्ट लाइव
रांची । जे.सी.आई राँची उडान के सौजन्य से श्री कृष्ण प्रणामी परिवार के सदस्यों के द्वारा नि:शुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे 1100 से अधिक श्रद्धालुओ ने अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। रांची की सुप्रसिद्ध समाजिक एव धार्मिक संस्था एम आर• एस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) दिल्ली शाखा रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार दिनांक 22 दिसम्बर 24 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम मंदिर (राधा-कृष्ण) मंदिर(मंगल राधिका सदानंद श्री कृष्ण प्रणामी सदगुरु कृपा अपना घर आश्रम) के प्रांगण मे जे• सी.आई राँची उडान (जेसीआई राँची उडान) जो रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है।
संस्था की अध्यक्ष ट्विंकल छावनिका सचिव आदिति मेवाडा अनिता अग्रवाल, सुधा गोयनका, उषा खेमका एवं जे.सी.आई राँची उडान के सदस्यों के सौजन्य से 181 वाँ नि:शुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे के संयोजक ओमप्रकाश सरावगी की एवं सह संयोजक पवन पोद्दार, बिष्णु सोनी की देखरेख मे शहर की सुप्रसिद्ध समाजिक संस्था जेसीआई राँची उडान के सदस्यों के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद एव अभावग्रस्त ग्रामीणों मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 181 वाँ नि:शुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया।