138 वोटर के पिता का एक ही नाम, मचा बवाल.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उप चुनाव के बाद मतदाता सूची में बड़ा गड़बड़झाला उजागर हुआ है.औराई में 138 मतदाता ऐसे हैं जिनके पिता का एक ही नाम मुन्ना कुमार है. मतदाताओं ने इस मामले को लेक जमकर विरोध जताया. इसके बाद व्यवस्था की गई की वोट मतदाता के नाम से ही दिया जाएगा.निर्वाची पदाधिकारी ने वोटर आइकार्ड या पहचान के अन्य वैध दस्तावेज के आधार पर इन 138 लोगों से मतदान कराया.

बिहार विधान परिषद की स्नातक सीट तिरहुत के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इस दौरान औराई विधानसभा क्षेत्र में 138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार बताया गया. मामले को तूल पकड़ता देखकर आनन-फानन में व्यवस्था बदली गई और मतदाताओं के नाम से वोटिंग शुरू की गई.निर्वाची पदाधिकारी ने वोटर आइकार्ड या पहचान के अन्य वैध दस्तावेज के आधार पर वोट देने के निर्देश दिए. इसके बाद औराई प्रखंड कार्यालय में बनाए गए बूथ पर इन मतदाताओं ने भी मतदान किया.

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार मतदाता सूची में औराई की बूथ संख्या 54 और 54-क से ये मामला सामने आया.1054 से लेकर 1778 के बीच करीब 19 प्रतिशत मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार प्रकाशित हो गया.138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार होने से उनमें ऊहापोह की स्थिति थी.प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार गलती से प्रिंट हो गया था उनमें जो भी मतदाता आए, उन्हें वोट देने दिया गया.

मुजफ्फरपुर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने इस टाइपो एरर (टाइपिंग में गलती) बताते हुए कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन में भी इन मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार था. इसमें किस तरह की आपत्ति नहीं आने से मतदाता सूची की पूरक सूची में यह प्रकाशित हुआ. उन्होंने कहा, यह गड़बड़ी जरूर है, मगर किसी मतदाता को वोट देने से नहीं रोका गया.

Share This Article