रांची में 102 केंद्रों पर माध्यमिक और 57 पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केंद्र के चयन को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को समिति की बैठक की। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रांची तृप्ति कुमारी, अध्यक्ष जिला मदरसा संघ, अध्यक्ष रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, अध्यक्ष रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए निर्धारित केंद्रों की प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार समीक्षा की। माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए 102 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जबकि 314 स्कूलों के 3813 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार 57 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र रांची, बुंडू, खलारी व सिल्ली अनुमंडल में बनाए गए हैं। 115 स्कूलों के 42121 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।

Share This Article