सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति में अभिनव प्रोग के लिए जाने जानेवाले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को अपनी पार्टी की बाइक यात्रा को रवाना कर दिया है. इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा कर रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराना और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है.ये बाइकर्स राज्य में लगभग 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को जसुपा की नीतियों से अवगत कराएंगे.विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिमों को अपने पक्ष में लाने के उद्देश्य से शनिवार को जसुपा बेदारी कारवां अभियान की भी शुरुआत कर चुकी है.
पीके ने कहा कि बाइक यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध उनकी आवाज बनना है.जिस तरह मैंने पूरे बिहार में पदयात्रा की, उसी तरह आनंद मिश्रा भी बाइक यात्रा कर युवाओं से जुड़ेंगे. आनंद मिश्रा ने कहा कि पदयात्रा के बीज को वे बाइक यात्रा के माध्यम से सींचने का प्रयास करेंगे.राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीके ने कहा कि जब राहुल कहते हैं कि बिहार में अत्याचार हो रहा है तो उन्हें इसे रोकने का दायित्व भी लेना चाहिए.बिहार में शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा समेत मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह सड़ चुकी है, जिसमें बदलाव की जरूरत है.