10 जिलों में हल्की होगी बारिश,बिहार में संक्रांति पर ठंड से मिलेगी राहत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले एक सप्ताह से बिहार में कडाके की ठंड पड़ रही है.शनिवार को तेज धूप से दिन में तो ठंड से राहत मिली लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार कल  13 जनवरी को बारिश की संभावना  है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में बादल के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं.इसके बाद अगले 2-3 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार  अगले चार दिनों तक नालंदा, नवादा, पटना, भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया, जमुई में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 7 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बिहार में ठंड की वजह से हवा भी काफी दूषित हो गई है. शनिवार को हाजीपुर का AQI 368 दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर का 303, पटना का 294, आरा का 224, बेगूसराय का 254, मुंगेर का 210, पूर्णिया का 227, किशनगंज का 260 और बेतिया का 249 दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 13 से 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. 12 जनवरी को प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस कारण सुबह में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है.

TAGGED:
Share This Article