सिटी पोस्ट लाइव :BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. बुधवार को आयोग के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस ने कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने रोते हुए कहा कि ‘पुलिस की लाठी से चोट लगी है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पिटाई की गई है.लाठीचार्ज के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें अभ्यर्थी हाथ जोड़कर कह रहा है कि हम लोग आतंकवादी हैं सर, जो इस तरह से किया जा रहा है.
देर रात करीब 10 बजे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार फिर धरनास्थल पर अभ्यर्थियों के साथ धरना पर पर बैठ गए. पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज में एक बच्ची का हाथ टूट गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि अपने पुलिस पर अंकुश लगाइए. छात्रों को लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने दीजिए. सभी एमपी-एमएलए से मांग करते हैं कि आप लोग नीतीश कुमार से मिलिए और उनके सामने इन तमाम बातों को रखिए. देश के सभी बड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, खड़गे और प्रियंका गांधी इसमें आगे बढ़कर आए. चाहिए.
पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद करने का ऐलान किया है. चेतावनी देते हुए बुधवार को निर्दलीय सांसद ने कहा कि ‘अगर सरकार ने पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं कि तो 1 जनवरी को हम बिहार बंद करेंगे.’गुरु रहमान ने खान सर पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएमसीएच में कोई भी शिक्षक कैंडिडेट्स से मिलते हुए रील्स बनाया तो उनका हम हाथ काट देंगे.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक कैंडिडेट की तबीयत बिगड़ी थी. जिसे देखने के लिए खान सर पीएमसीएच पहुंचे थे. गुरु रहमान ने बिना नाम लिए खान सर को रंगा सियार बता दिया.