होली पर घर कैसे आयेगें बिहारी, ट्रेनें फुल, 60 फीसदी तक महंगी हुई फ्लाइट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इसबार दुसरे शहरों में रहनेवाले बिहार के लोगों के लिए होली में अपने प्रदेश बिहार लौटना मुश्किल हो जाएगा.13 मार्च तक बिहार लौटने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. होली में महज 16 दिन बचे हैं और अब तक इस बार रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान नहीं किया है. बस और फ्लाइट के किराये में तीगुना बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और चेन्नई से पटना आने वाली सभी ट्रेनों में 13 मार्च तक लम्बी वेटिंग लिस्ट है.

इस बार होली 14 और 15 मार्च को होगी.पटना आने के लिए फ्लाइट उपलब्ध है. कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और गोवा से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. मिनिमम 25% से मैक्सिमम 60% तक फ्लाइट का किराया बढ़ा हुआ है. आने वाले दिनों में ये किराया और बढ़ने की संभावना है.देश के अलग-अलग शहरों से बिहार आने के लिए बस सेवा भी है. दिल्ली, जयपुर, रायपुर, राउरकेला, कोलकाता, गुवाहाटी, सिल्लीगुड़ी सहित अन्य शहरों से बिहार बस से आ सकते हैं. इन शहरों से बिहार के पटना, सीवान, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया बस आती है.

‘होली के समय ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में लोग बस से भी सफर करते हैं. होली जैसे नजदीक आता है, लोग प्री-बुकिंग भी कराते हैं.दिल्ली और पटना के बीच 4, दिल्ली और सीवान के बीच 5, दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच 5 बसें चलती हैं. जयपुर से पटना के बीच 3, सिल्लीगुड़ी से पटना के बीच 35, राउरकेला से पटना के बीच 5, कोलकाता से पटना के बीच 10, गुवाहाटी से पटना के बीच 20 बसें रोज चलती हैं.

TAGGED:
Share This Article