हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरे, 2 महिला को भी मिली जगह.

City Post Live

:

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में हेमंत सरकार कैबिनेट विस्तार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट के 11 सदस्यों ने आज गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में प्रोटेम स्पीकर और हेमंत सोरेन कैबिनेट के 11 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.कैबिनेट में 6 नए चेहरों को जगह मिली है.मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से 2 महिलाओं को मंत्री बनाया गया है.. शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार मंत्री बनीं हैं. दीपिका पांडेय सिंह को एक बार फिर उन्हें मंत्री बनाया गया है.

हफीजुल हसन अंसारी को छोड़ सभी मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली. मधुपुर के विधायक हफीजुल अंसारी ने अल्लाह के नाम पर शपथ ली.सबसे पहले प्रो स्टीफन मरांडी को राज्यपाल  ने विधानसभा के अध्यक्ष के चयन तक सदन का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया. इसके बाद राज्यपाल ने प्रो स्टीफन मरांडी को शपथ दिलाई.शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 2 नंबर गेट से 12:45 बजे सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के साथ राजभवन के अशोक उद्यान पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने विधायकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मंत्रिपरिषद में शामिल विधायकों से मिले. कल्पना सोरेन ने भी सबका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद कल्पना सोरेन पहली पंक्ति में हेमंत सोरेन की बगल वाली सीट पर बैठ गयीं.

मुख्यमंत्री के आने के 4 मिनट बाद 12:49 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे. सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद राज्यपाल के आदेश से मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए.JMM कोटे से चमरा लिंडा,सुदिव्य कुमार सोनू,योगेंद्र महतो,दीपक बिरुवा,रामदास सोरेन ने शपथ और हफीजुल हसन ने मंत्री पड़ की शपथ ली.कांग्रेस कोटे से राधाकृष्ण किशोर,दीपिका पांडेय सिंह,शिल्पी नेहा तिर्की और इरफ़ान अंसारी मंत्री बने हैं.आरजेडी कोटे से केवल संजय प्रसाद यादव मंत्री बनाए गये हैं.

Share This Article