हिरासत में खान सर, थाने से उन्हें कहाँ ले गई पुलिस?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :BPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों का साथ देने पहुंचे पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को पुलिस ने शुक्रवार शाम को हिरासत में ले  लिया है. खान सर को गर्दनीबाग थाने में रखा गया है. छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है. खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं.खान सर उनका साथ देने पहुंचे थे.

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगली परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा. यानी 71वीं पीटी परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से की अपील करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध क्यों? विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी. परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है. जब एक शिफ्ट और एक ही दिन में परीक्षा ली जा रही तो फिर नॉर्मलाइजेशन कहां से लागू हुआ? मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया गया है.’

गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे अभ्यर्थी काफी उग्र हो गये थे.उनके ऊपर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.इस लाथिचार्ग में कई छात्र घायल हो गये. खान साहेब उसके वावजूद 20 से ज्यादा छात्रों को साथ लेकर आयोग की तरफ बढ़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.जब खान साहेब नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.गर्दनीबाग पुलिस इन्हें लेकर चली गई.शाम आठ बजे खान सर को पुलिस ने किसी अज्ञात स्थान पर भेंज दिया है.  

TAGGED:
Share This Article