स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती का एलान,41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 41 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं में कुल 43 हजार 838 पद रिक्त हैं. इसके लिए अधियाचना भेंज दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से 41 हजार 755 की अधियाचना भेजी जा चुकी है.बिहार कर्मचारी चयन आयोग को कुल 69, बिहार लोक सेवा आयोग को 1943, बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 36 हजार 186 और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को 2537 अधिसूचना भेजी जा चुकी है.

एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष चिकित्सकों की लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा की और इस मामले में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.इस बैठक में 100 बेड वाले शिशु अस्पताल की संचिका को स्वीकृति प्रदान करने हेतु संलेख तैयार करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली आबादी को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में सहायता मिले, इस हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम पर भव्य आयोजन करने की योजना पर सहमति बनी है.इस आयोजन के लिए इस संस्थान से जुड़े विश्वभर में कार्यरत यहां के चिकित्सकों को न्योता भेजा जाएगा और उनकी खास मेजबानी विभाग की ओर से की जाएगी.

मंत्री ने कहा कि  आक्सीजन जेनरेशन प्लांट के जेनरेटर के चालन हेतु ईंधन की उपलब्धता में कमी न आए इस हेतु भी खास निर्देश दिए गए. राज्य भर में स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर को उन्नत करने की दिशा में भी कार्ययोजना बनाई जा रही है.मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सुदृढ़ीकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं और प्रस्तावों को शीघ्र कार्यान्वित करने का उचित निर्देश दिया.समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, कार्यपालक निदेशक सहर्ष भगत एवं आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Share This Article