सीतामढ़ी मेयर के खिलाफ पार्षदों ने किया प्रदर्शन,लगाया अपमान करने का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी मेयर के खिलाफ नगर निगम के तमाम पार्षद गोलबंद हो गये हैं. शनिवार को निगम के अधिकतर पार्षदों ने ‘हम सभी पार्षद चोर हैं? के पोस्टर के साथ  नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया. सशक्त समिति की बैठक में भाग लेने के लिए निगम पहुंची मेयर को  पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा. पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाया कि बीते दिन दिशा की बैठक में राज्य के मंत्री, सांसद और विधायकों के सामने निगम के पार्षदों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया गया है.उन्हें चोर कहा है.


पार्षदों का कहना है कि  मेयर ने निगम के सभी 46 पार्षदों का अपमान किया है.उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है.मेयर ने बैठक में कहा कि सभी पार्षद चोर है.  अगामी बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय उपस्थित पार्षदों ने लिया है. पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने मेयर पर सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2023 का पारित प्रस्ताव क्या जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पर शहर में प्रवेश द्वार, जानकी द्वार, राम द्वार, हनुमान द्वार आदि बन गया. जिसके लिए सभी पार्षदों को हर जगहों पर कोपभाजन बनना पड़ता है.पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर के विरुद्ध काला-बिल्ला व पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन किया. नगर विकास आवास विभाग एक पत्र को सार्वजनिक करते हुए मेयर पर आरोप लगाया कि मेयर ने अपने आर्थिक लाभ के लिए एक सफाई एजेंसी के द्वारा बिना कार्य किए लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया.

पार्षदों ने मेयर प्रतिनिधि पर मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड में योजना देने के नाम पर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है. मेयर के कथनी एवं करनी में अंतर है. वो केवल खास समाज के लिए कार्य करना चाहती है.मेयर ने रौनक ने कहा पार्षदों का आरोप निराधार है बीते दिन दिशा की बैठक जब विभाग के अंकेक्षक के द्वारा निगम क्षेत्र के हरेक वार्ड में इंट एवं राविश गिराने पर सवाल उठाया गया तो बैठक में मार्गदर्शन की मांग किया गया. प्रत्येक वार्ड पहले उन योजनाओं का चयन करें जहां प्रतिवर्ष बरसात में सुचारु रुप से यातायात संचालन को लेकर इंट का टुकड़ा एवं राविश गिराये जा रहे हैं. इसपर पार्षदगण अपने आप से बाहर हो गए हैं.

Share This Article