सिटी पोस्ट लाइव : बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस विधायक शकील अहमद समेत 10 विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने और डाकबंगला चौराहे पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप है.उनके ऊपर चक्का जाम का आह्वान कर जिले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगा है. चक्का जाम का आह्वान कर जिले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप है. सचिवालय रेलवे हाल्ट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित करने का आरोप है.
जुलूस निकालकर आर ब्लाक फ्लाईओवर तक प्रदर्शन कर यातायात में व्यवधान डालने, रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के आरोप में जीआरपी थाना में पप्पू यादव तथा उनके सहयोगी राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अभिजीत सिंह, फैजान अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, सूरज गुप्ता व पुरुषोत्तम कुमार सिंह को नामजद किया गया है.
डाकबंगला चौराहे पर विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कोतवाली थाने में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, बारसोई (कटिहार) विधायक महबूब आलम, बखरी (बेगूसराय) विधायक सूर्यकांत पासवान, पालीगंज (पटना) विधायक डा. संदीप सौरभ, दरौली (सिवान) विधायक सत्यदेव राम, डुमराव (बक्सर) विधायक अजीत कुशवाहा, जीरादेई (सिवान) विधायक अमरजीत कुशवाहा, मंझौली (सारण) विधायक सत्येंद्र यादव व भोजपुर विधायक श्रीप्रकाश रंजन को नामजद किया गया है.प्रशासन के अनुसार वामपंथी दलों व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या छात्र-युवा कारगिल चौक से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात को बाधित किया.