समाज को बांटकर राजनीति करना है लालू यादव और नीतीश कुमार का मकसद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि दोनों का राजनीतिक मॉडल एक जैसा है. दोनों नेताओं का उद्देश्य समाज को बांटकर और सबको गरीब, अनपढ़ व मजदूर बनाकर अपनी राजनीति करते रहना है. सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट लिया जा रहा है.लालू प्रसाद से किसी ने सवाल नहीं किया कि वे दावा करते हैं कि उन्होंने अपने शासनकाल में गरीबों, वंचितों और पिछड़ों को आवाज दी. लेकिन उन्होंने जिन वर्गों को आवाज दी, उन्हें शिक्षा, जमीन या रोजगार क्यों नहीं दिया. उन्होंने आवाज दी ताकि वे जीवन भर उनके लिए नारे लगा सकें और उनका झंडा लेकर घूम सकें.

प्रशांत किशोर ने कहा कि   अगर उन्होंने इन वर्गों को शिक्षा दी होती या पूंजी उपलब्ध कराकर रोजगार मुहैया कराया होता तो आज वे उनकी पार्टी का झंडा लेकर नहीं घूम रहे होते. अपनी राजनीति के लिए इन नेताओं ने पूरे बिहार को गरीब, अनपढ़ और मजदूर बना दिया है. इसका नतीजा ये है कि महज 400 रुपए पेंशन पाने के बावजूद लोग सरकार को इस बात के लिए वोट दे रहे हैं कि सरकार 400 रुपए दे रही है.

Share This Article