सदाकत आश्रम में जुटेंगे कांग्रेसी,आज पटना आ रहे हैं राहुल गांधी, जानिये क्या है प्रोग्राम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा के लिए पूरे प्रदेश से कांग्रेसी पटना में जुटेंगे.आज  राहुल शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव और नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है. वे कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में राहुल के इस दौरे को महागठबंधन में पिछली बार मिली सीटों (70 सीट) से अधिक लेने के लिए दबाव से जोड़ा जा रहा है.

राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 12:45 बजे बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. वहां कार्यक्रम में रहने के बाद दोपहर 2:45 बजे सदाकत आश्रम आएंगे. वहां नवनिर्मित इंदिरा भवन का उद्घाटन करेंगे. कर्मचारियों को आवास की चाबी सौंपेंगे. इसके बाद राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन करेंगे. फिर प्रदेश मुख्यालय के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता न्याय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुन्नन आदि नेता दिन भर व्यवस्था करते दिखे. मंच से लेकर पंडाल और कार्यकर्ताओं के बैठने के स्थान तक की बारीकी से समीक्षा की गई.

नवनिर्मित इंदिरा भवन बनने के बाद अब प्रदेश कार्यालय में अशोक राजपथ से घुसने के लिए एक और गेट बनाया जाएगा. बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन सिविल सोसाइटी और एनजीओ के तत्वावधान में किया जा रहा है.आपसे यह सवाल है कि अंबेडकर के साथ किए गए बर्ताव पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू नहीं होने दिया. बीपी सिंह की सरकार ने इसे लागू किया.

Share This Article