सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट में फेरबदल के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, नीतीश मिश्रा और नितिन नवीन को झटका लगा है. विजय सिन्हा का सबसे अहम विभाग छीन लिया गया है. संतोष सुमन से आपदा प्रबंधन एवं आईटी विभाग छीन लिया गया है. विजय सिन्हा का पथ निर्माण विभाग वापस ले लिया गया है.पार्टी ने चार मंत्रियों का एक-एक विभाग कम किया, तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का सबसे अहम विभाग छीनकर दूरगामी संदेश दिया है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख संतोष सुमन को भी बड़ा झटका लगा है.उनके दो विभाग छिन गये हैं.संतोष से सरकार ने सबसे अहम विभाग आपदा प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी छीन लिया है. अब संतोष सुमन के पास एक मात्र विभाग लघु जल संसाधन रह गया है.उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का सबसे अहम विभाग पथ निर्माण वापस लेकर पार्टी ने दूरगामी संदेश दिया है.विभागों के फेर-बदल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कृषि की जगह विधि विभाग देकर पार्टी ने पांडेय का कद दोनों उपमुख्यमंत्री के समक्ष कर दिया है.अब भाजपा कोटे के तीन मंत्रियों के पास दो-दो विभाग का दायित्व रह गया है. इसमें सम्राट चौधरी के वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग, विजय सिन्हा के पास कृषि के साथ खान एवं भूतत्व विभाग देकर पर कतर दिया.
विधानसभा चुनाव से पहले सिन्हा का राजनीतिक कद घटने एवं मंगल पांडेय को विधि विभाग का दायित्व देकर दो विभाग का मंत्री बनाए रखने की चर्चा भाजपा के अंदर जोरों पर है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बुधवार को शामिल भाजपा कोटे के सात मंत्रियों को विभाग दे दिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का पद संजय सरावगी को दिया गया है.संतोष सुमन से छिनकर आपदा प्रबंधन विभाग भाजपा के विजय कुमार मंडल को और दूसरा विभाग, सूचना एवं प्रावैधिकी कृष्ण कुमार मंटू को दे दिया गया है. नए मंत्रियों को दिए गए सात में से पांच विभाग वही हैं, जो मंत्रिमंडल के पिछले विस्तार में भाजपा को दिए गए थे. जीवेश कुमार राज्य के नए नगर विकास मंत्री बनाए गए हैं. यह विभाग पहले नीतिन नवीन के जिम्मे था.
कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद को बनाया गया है. यह उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के हवाले था. राजू कुमार सिंह को पर्यटन मंत्री बनाया गया है. यह नीतीश मिश्र से जिम्मे था. डॉ. सुनील कुमार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. इससे पहले प्रेम कुमार इस विभाग के मंत्री थे.इस बदलाव में जदयू कोटे के किसी मंत्री का विभाग नहीं बदला है. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह के विभाग में भी कोई कटौती नहीं हुई है.