सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के बिहार प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि अब बराबरी के आधार पर ट्रीटमेंट होगा. लोकसभा चुनाव का स्ट्राइक रेट देख विधानसभा में महागठबंधन के बीच सीट का बंटवारा होगा. सीट शेयरिंग में यही फार्मूला लागू होगा. अभी हाल में ही लोकसभा चुनाव हुए हैं. उसमें जिस पार्टी का जो स्ट्राइक रेट रहा है, उसी आधार पर विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा.आरजेडी के नेता सीएम बनेंगे तो 2 डिप्टी सीएम बनेंगे. एक मुसलमान तो दूसरे सामान्य वर्ग के होंगे.
शाहनवाज ने यह भी कहा कि बिहार के महागठबंधन में न कोई छोटा भाई है, न कोई बड़ा भाई है. न कोई पतला भाई है और न कोई मोटा भाई है. महागठबंधन विचारधारा के नाम पर बना है. विचारधारा है, देश को फासिस्ट तत्वों से मुक्ति दिलाना, तो जब विचारधारा के नाम पर गठबंधन बना है तो इसमें बड़ा या छोटा की बात कहां से आ गई. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ये नहीं समझें कि कोई (राजद) हमसे बड़ा है और हम छोटे हैं.मैं बिहार में जहां भी जा रहा हूं, वहां पार्टी के वर्कर कह रहे हैं कि हम गठबंधन में छोटे भाई हैं. इसे मन से हटा दें. महागठबंधन में कोई भी फैसला होगा वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से राय लेकर ही किया जाएगा.