Bihar News : नीतीश नगर होगा बख्तियारपुर का नाम ! भाजपा विधायक की मांग औरंगाबाद का भी नाम बदले बिहार सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने क्रूर शासक औरंगजेब की तारीफ़ क्या की, बिहार में बवाल मच गया है.अब बिहार के कई शहरों के नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है.बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को बख्तियारपुर, औरंगाबाद, बिहार शरीफ जैसे शहरों का नाम बदलने की मांग कर दी है.उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर बख्तियारपुर का नामकरण किया जाए. उन्होंने बिहार के वैसे शहर जिनका नाम मुगल और इस्लामिक मान्यता वाले शासकों के नाम पर है उसे बदलने की मांग की.
बचौल ने जदयू एमएलसी खालिद अनवर को आड़े हाथों लिया. औरंगजेब को क्रूर शासक करार देते हुए उन्होंने ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसी तरह बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाया था. ऐसे व्यक्ति के नाम पर बख्तियारपुर का नाम है. उसी बख्तियारपुर में पैदा हुए नीतीश कुमार ने वहां से निकलकर बिहार को विकास देने के काम किया. इसलिए बख्तियारपुर का नाम नीतीश नगर किया जाना चाहिए.जेडीयू के विधायक डॉक्टर संजीव सिंह ने भी सभी मुस्लिम नामों को बदलने की मांग कर दी है. विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि वे अपनी इस मांग को लेकर बिहार और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं. बख्तियारपुर की तरह ही औरंगाबाद का नाम भी बदला जाना चाहिए. औरंगजेब के नाम पर औरंगाबाद का नाम है इसलिए उसका नया नाम राम नगर होना चाहिए. गौरतलब है कि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा था कि औरंगजेब को लेकर इतिहासकारों में दो मत है. एक वर्ग औरंगजेब को अच्छा शासक मानता रहा है. जबकि दूसरा वर्ग उन्हें लेकर भिन्न राय रखता है. इसलिए यह एकेडमिक चर्चा का विषय है.