राहुल के बाद तेजप्रताप को लालू यादव का संदेश,भड़क गये तेजप्रताप, दिखाया विद्रोही तेवर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता.राजनीति में कोई अपना और पराया नहीं होता.जो राजनीति को राजनीति की तरह नहीं लेता उसका हाल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसा होता है.लालू यादव ने एक दिन पहले  ममता बनर्जी के बहाने राहुल गांधी को एक बड़ा संदेश दिया. आज लालू प्रसाद यादव  बगावत की राह पर चलनेवाले  अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी बड़ा संदेश देने में देर नहीं की. पिछले दिनों वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट पर बिना तेजस्वी यादव की सहमती के दावा थोक दिया था.उसके बाद महुआ के  आरजेडी विधायक मुकेश रौशन  रोते बिलखते नजर आये थे.ये पार्टी के लिए बहुत डैमेजिंग था.



साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना समीकरण बैठाने में लगी हुई हैं. तेजप्रताप के बयान आने के बाद महुआ के विधायक मुकेश रोशन के द्वारा मीडिया से बात करते हुए रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच आरजेडी सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव महुआ विधायक मुकेश रोशन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने महुआ पहुँच गये. लालू प्रसाद यादव अपने बगल वाली कुर्सी पर महुआ विधायक को बिठाया.महुआ विधायक पटना से ही लालू प्रसाद यादव के गाड़ी में सवार होकर महुआ तक पहुंचे थे. अब लालू प्रसाद यादव के द्वारा महुआ विधायक मुकेश रोशन को अपने साथ रखकर लालू प्रसाद यादव ने अपना मैसेज साफ कर दिया है.

जिस समय लालू प्रसाद यादव मुकेश रोशन को अपने साथ लेकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, उसी समय ही उनके बड़े लाल तेजप्रताप के यादव के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था कि महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है, मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया. अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया, मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है.

पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महुआ की जनता अगर बुलाई है तो हम जाएंगे महुआ में. हमने मेडिकल कॉलेज बनवाया, बहुत सारा काम भी किया है.पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने कहा था कि महुआ की जनता अगर बुलाई है तो हम जाएंगे महुआ में. हमने मेडिकल कॉलेज बनवाया, बहुत सारा काम भी किया है.जाहिर है तेजप्रताप को लालू यादव पार्टी की कीमत पर बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं और तेजप्रताप यादव पीछे हटाने को राजी नहीं हैं.लालू फैमली में भाई बहनों के बीच  राजनीतिक बौंडिंग  बिलकुल नहीं दिखाई दे रही है.फैमिली में पॉवर को लेकर भविष्य में  बड़ा घमाशान छिड़ सकता है.तेजप्रताप यादव को मिसा भारती का साथ मिल सकता है.

Share This Article