सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड की राजधानी रांची से राज्य की आर्थिक राजधानी धनबाद तक का सफ़र अब बहुत आसान हो जाएगा. भुईंफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक (बलियापुर) तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. अब सड़कों के चौड़ीकरण और अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिया है. इस परियोजना के लिए सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर रहा है. प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई 45 मीटर होगी.
सड़क निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक आम सूचना जारी की है. विभाग ने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले सभी अतिक्रमण को जल्द हटाना होगा. कार्य विभाग के मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि यदि आम सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सड़क निर्माण विभाग धनबाद के तहत इस सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लागू किया जा रहा है. यह सड़क क्षेत्र की यातायात समस्या को हल करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.
उन्होंने कहा कि सड़क को चौड़ीकरण का मुख्य उद्देश्य यातायात को सरल और सुगम बनाना और क्षेत्र के विकास गति में तेजी देना है. 45 मीटर चौड़ी इस सड़क पर वाहनों के आवागमन में आसान होगी. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. और समय सीमा रहते हट गया तो अच्छा है, नहीं तो कानून का सहारा लेकर उसे तो हटवा ही दिया जाएगा.