सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सभी दल 2025 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिसंबर से यात्रा पर निकल रहे हैं.मुख्यमंत्री 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर तो तेजस्वी यादव 4 दिसंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी यादव पहले से ही बिहार यात्रा पर हैं. लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार उपचुनाव को लेकर यात्रा स्थगित हो गई थी.अब एक बार फिर तेजस्वी की यात्रा शुरु होने जा रही है.तेजस्वी 3 दिसंबर को पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. 4 दिसंबर को मुंगेर से उनकी यात्रा शुरु होगी.
4 दिसंबर को तेजस्वी मुंगेर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. 5 दिसंबर को तेजस्वी खगड़िया, 6 दिसंबर को बेगूसराय और 7 दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. कुछ दिनों के लिए तेजस्वी की यात्रा को विराम देंगे. 15 दिसंबर से एक बार फिर तेजस्वी तीसरे चरण के कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे.15 दिसंबर को सुपौल, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार और 22 दिसंबर को भागलपुर में तेजस्वी कार्यकर्ता संवाद यात्रा करेंगे.
आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने तेजस्वी के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है. प्रदेश प्रधान महासचिव ने सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से तेजस्वी की यात्रा के लिए तैयारी करने की अपील की है. तेजस्वी तीसरे चरण के बाद चौथे चरण की यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी जमीन तौर पर पार्टी में जो भी कमियां हैं उसको जानने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद पार्टी बिहार में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी 15वीं यात्रा पर निकल रहे हैं. सीएम नीतीश की यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा है.नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सियासी बाचार गर्म है. सीएम नीतीश की यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके पहले सीएम नीतीश समाधान यात्रा पर गए थे. तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं.