सिटी पोस्ट लाइव : वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी अगले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के बराबर सीटें चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव मुकेश सहनी को उप-मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं लेकिन ये तभी होगा जब वो जयादा सीटों पर लड़ें और ज्यादा सीटें जीतें.मुकेश सहनी इसीलिए बिहार में तेजी से खुद को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं.इसी रणनीति के तहत मुकेश सहनी ने अपने दल में आज पनोरम ग्रुप प्रमुख संजीव मिश्रा को शामिल कराया. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सहनी ने संजीव मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मुकेश सहनी ने कहा कि निश्चित रूप से उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है. वह बड़ा नाम है, बड़ा चेहरा हैं. संजीव मिश्रा की भूमिका को लेकर मुकेश सहनी ने साफ कर दिया कि चार दिन में यह पता चल जाएगा कि संजीव मिश्रा को लेकर क्या भूमिका दी जाएगी.संजीव मिश्रा ने वीआईपी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि छह साल से वह इस पार्टी को फॉलो कर रहे थे. पार्टी कैसा काम कर रही थी, इस पर मेरी नजर थे. मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी को जीरो से शुरु कर यहां तक पहुंचाया, जिसने मुझे प्रभावित किया.
संजीव मिश्रा ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि अगले दो महीने में मिथिलांचल इलाके में पार्टी का काम नजर आने लगेगा. संगठन में जो भी लोग हैं, उसको लेकर प्लानिंग की जाएगी. संजीव मिश्रा ने बताया कि अगले आठ महीने इंतजार कीजिए, उनके क्षेत्र के लोगों को पता चल जाएगा कि संजीव मिश्रा कौन है.