सिटी पोस्ट लाइव : RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आखिरकार काम पर लौट आए हैं. उन्होंने घर से ही कामकाज संभाल लिया है. बताया जा रहा है कि सिंह को मार्च तक पद पर बने रहने को कहा गया है.तय प्रक्रिया के तहत अगले प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा.उपचुनाव के रिजल्ट में मिली हार के बाद जगदानंद सिंह ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पद छोड़ने की ईच्छा शीर्ष नेतृत्व के सामने जाहिर की थी. उन्होंने ऑफिस आना बंद कर दिया था.
5 जुलाई 2021 को छात्र RJD के कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ कह दिया था. इस पर सिंह भड़क गए और पार्टी ऑफिस आना बंद कर दिया. 15 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में झंडोतोलन में भी नहीं आए. बाद में तेजस्वी यादव ने उन्हें मनाया.इसके बाद जगदानंद सिंह ने 2022 में भी पार्टी आना बंद कर दिया था. उनके बड़े बेटे सुधाकर सिंह तब कृषि मंत्री थे और वह CM नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर थे. इस पर सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. इस्तीफा स्वीकार होने पर जगदानंद सिंह नाराज हो गए. 2 अक्टूबर 2022 से पार्टी ऑफिस आना बंद कर दिया. तब लालू यादव ने मनाया.
अब पार्टी सिंह की तरह अनुशासन प्रिय और साफ छवि के नेता की तलाश कर रही है. RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जनवरी 2025 में होगी. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों का चुनाव शुरू होगा. बूथ, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के चुनाव के बाद प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का चुनाव होगा.बताया जा रहा है कि मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अप्रैल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो जाएगा.RJD के अगले प्रदेश अध्यक्ष के लिए पार्टी के अंदर और बाहर चर्चा शुरू हो गई है. अब्दुल बारी सिद्दकी, रितु जायसवाल, आलोक मेहता, रणविजय साहू और शिवचंद्र राम का नाम आगे है. सूत्रों के अनुसार, इन 5 नामों में से नया अध्यक्ष हो सकता है.