मार्च करने निकले PK के साथ हो गया खेला, आज वाम दलों का बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर  अब राजनीति तेज होती जा रही है. रविवार को अभ्यर्थियों पर  पुलिस लाठीचार्ज को लेकर वाम दलों ने आज पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है. माले ने कहा है कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा. रेल परिचालन को भी रोका जाएगा. इस चक्का जाम का छात्र संगठन माले के जरिए किए जाने वाले चक्का जाम की घोषणा का समर्थन वाम छात्र संगठन AISA और RYA ने भी किया है.

गौरतलब है कि रविवार को प्रशांत किशोर के नेत्रित्व में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान से मार्च करने निकले थे.नेत्रित्व प्रशांत किशोर कर रहे थे.लेकिन कुछ कोचिंग संचालकों और छात्र बनकर आन्दोलन में शामिल दूसरे  राजनीतिक दलों के  कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का विरोध शुरू कर दिया.प्रशांत किशोर मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन छात्रों के साथ शुरू से सत्याग्रह पर बैठे  शिक्षक रेमासु सर ने प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया.रेमान्सू आरपार के मूड में थे और प्रशांत किशोर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के पक्ष में थे. मतभेद हुआ तो प्रशांत किशोर जेपी गोलम्बर से उठकर गांधी मैदान महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आकर बैठ गये. प्रशांत किशोर के वहां से हटते ही बवाल शुरू हो गया.पुलिस ने उनके ऊपर  वाटर कैनन फिर लाठीचार्ज कर दिया.

जन-सुराज के प्रोफेसर विजय कुमार के अनुसार कुछ राजनीतिक दलों के लोग और कुछ कोचिंग संचालक छात्रों के सत्याग्रह को ख़त्म कराने की शाजिश कर रहे हैं.छात्रों के मार्च में शामिल होकर उन्होंने छात्रों को उकसाया और शांतिपूर्ण मार्च को बवाली मार्च बना दिया.शिक्षक रेमान्सू के आते ही छात्र उतेजित हो गये.छात्रों का आन्दोलन भटक गया.प्रोफेसर विजय कुमार के अनुसार प्रशांत किशोर को छात्रों से दूर करने की शाजिश की गई.शांतिपूर्ण मार्च में हंगामा कर प्रशांत किशोर को मार्च से अलग होने के लिए मजबूर कर दिया गया.

जब देर रात प्रशांत किशोर गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तो वहां भी उनका विरोध शुरू हो गया.विरोध इतना हुआ कि प्रशांत किशोर छात्रों के साथ बातचीत कर ही नहीं पाए.उन्हें वहां से लौटना पड़ा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मौके का फायदा उठाते हुए प्रशांत किशोर को बीजेपी के बी टीम घिशिर कर दिया..उन्होंने कहा-“जिस तरह से इस सर्दी में सीएम नीतीश के कहने पर छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं ,कलेजा दहल गया. हम भी चाहते तो एक कॉल पर 5 लाख लोगो को इक्ठ्ठा कर लेते लेकिन शांति से चल रहा प्रदर्शन ज्यादा बेहतर था. BJP की B TEAM ने आंदोलन खत्म करने की आज साजिश की,और फिर भाग निकले.’आज प्रशांत किशोर 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर छात्रों के सत्याग्रह को भटकाने की राजनीतिक शाजिश का भंडाफोड़ करेगें.


Share This Article