महिलाओं के सबसे चहेता नेता बन चुके हैं PK, सेल्फी खिंचाने की मची रही होड़…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन-सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भले उप-चुनाव हर गये हैं लेकिन उनका हौसला कमजोर नहीं हुआ है.वो फिर से फुल फॉर्म में हैं.लगातार पटना में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं.संगठन बनाने में जुटे हुए हैं.प्रशांत किशोर कहते हैं कि जन सुराज हारा नहीं है.अभी तो जन-सुराज का संगठन ही नहीं बना है.बिना तैयारी और संगठन के जन सुराज ने चुनाव में सबके पसीने छुड़ा दिए.लड़ाई 20 25 में पूरी तैयारी के साथ लड़ाई होगी. प्रशांत किशोर का जोर दलित-अति-पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज पर है.वो सबका अलग अलग विंग बना रहे हैं.दलितों को जागरूक करने और जन-सुराज से जोड़ने के लिए वो 1100 दलित युवाओं की सेना बनाने जा रहे हैं.ये सेना दलितों को जागरूक करेगी, चुनाव में उन्हें वोट बेचने से रोकने का काम करेगी.आज दलित समाज के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ प्रशांत किशोर ने बैठक की.बैठक में 15 जनवरी के बाद तीन महीने के लिए दलित जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया.  

प्रशांत किशोर ने जन सुराज के युवा टीम के साथ भी चुनाव के अनुभवों पर और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया.प्रशांत किशोर ने युवा टीम के हर सदस्य को अपनी बात रखने का मौका दिया.सबकी बातों को ध्यान से सुना और उनके शंका का समाधान किया.प्रशांत किशोर ने अपने युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुए कहा कि उप-चुनाव की हार को लेकर चिंता नहीं करनी है. ये चुनाव बिना संगठन और तैयारी के लड़ा गया था लेकिन अगला चुनाव जन सुराज पूरी तैयारी के साथ लडेगा.दो साल में बिहार के लोग जन-सुराज से परिचित हो चुके हैं.जन-सुराज से जुड़ चुके हैं.उन्हें अब केवल काम समझाना है.उन्हें एक्टिव करना है फिर कोई नहीं टिकेगा.

प्रशांत किशोर ने महिला नेत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. प्रशांत किशोर को भले अभीतक चुनावी राजनीति में कोई खास कामयाबी नहीं मिली हो लेकिन महिलाओं को प्रशांत किशोर पर पूरा भरोसा है.उनका कहना है कि प्रशांत किशोर ही बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं.महिलाओं के बीच प्रशांत किशोर का जो क्रेज है वो देखने लायक है.शायद ही किसी नेता को लेकर महिलाओं के बीच इतना भरोसा-प्रेम और उत्साह होगा.महिलाओं ने कहा कि प्रशांत किशोर उनके लिए नेता नहीं बल्कि भाई हैं.  प्रशांत किशोर उनके लिए किसी सुपर स्टार से कम नहीं.जन सुराज की महिला कार्यकर्ताओं के बीच प्रशांत किशोर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.सैकड़ों की संख्या में प्रशांत किशोर से मिलने के लिए महिलायें पहुंची हुई थीं.

Share This Article