महागठबंधन के दलों में दरार, बदल जाएगा समीकरण,अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.उन्होंने मंगलवार को कहा कि आने वाले दिनों में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है.देश संविधान के आधार पर चलेगा, लेकिन कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने के लिए इस मुद्दे को तूल देते हैं. कुछ दल बाबा के बिहार आने पर ही विरोध करने लगते हैं. जबकि, अन्य धर्मों के प्रचार को लेकर ये चुप रहते हैं.

औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर चिराग ने कहा कि क्रूर शासकों की तुलना करना ठीक नहीं है. उन्होंने साफ किया कि “जो लोग औरंगजेब का समर्थन कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, मैं उसका समर्थन नहीं करता. हिंदू शासकों की तुलना ऐसे मुगल शासकों से करना गलत है, जिनका इतिहास क्रूरता से भरा हुआ है.भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के होली से जुड़े बयान पर तेजस्वी यादव के “बिहार किसी के बाप का नहीं” वाले बयान पर चिराग ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कुछ लोग यह मानते हैं कि बिहार सिर्फ उनके परिवार का है. बिहार सभी का है, हिंदू त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की परंपरा रही है. लेकिन कुछ लोग धार्मिक संतुलन बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

.

कांग्रेस की प्रस्तावित पलायन रोक यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन 90 के दशक में हुआ था, जो कांग्रेस और राजद के शासनकाल का दौर था. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा, “महागठबंधन का स्वरूप विधानसभा चुनाव तक बदल जाएगा. राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.”

Share This Article